शैलेश माथुर की रिपोर्ट
www.daylife.page
सांभरझील (जयपुर)।सांसद श्रीमती रंजीता कोली पर खनन माफिया द्वार किए गये हमले को लेकर भाजपा नेताओं ने गहलोत सरकार पर किया पलटवार। दिल्ली में केन्द्रीय राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल, दौसा सांसद श्रीमती जसकौर मीणा व राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने संयुक्त रूप से पत्रकारों से बात करते हुए प्रदेश में दलितों पर हो रहे अत्याचार, महिला उत्पीड़न व बिगडती कानून व्यवस्था को लेकर प्रदेश की गहलोत सरकार पर पलटवार किया।
इस अवसर पर कर्नल राज्यवर्धन ने कहा राजस्थान दलित और महिला अत्याचारो में टॉप पर पहुंच चुका है यह हमारे लिए शर्म की बात है। सांसद श्रीमती रंजीता कोली पर यह चौथा हमला है। उन्होंने कहा गहलोत सरकार राजस्थान को बेच रही है, अवैध खनन के लिए माफिया को खुली छूट मिली हुई है। प्रदेश में लचर कानून व्यवस्था के कारण स्थिति नियंत्रण से बाहर हो चुकी है, आम आदमी जिस प्रकार के हमले के बारे में सोच सकता है वे सभी राजस्थान में देखने को मिल रहें है। प्रदेश में पीएफआई की गतिविधियों को राज्य सरकार का संरक्षण मिल रहा है और कांवड यात्रा और रामनवमी पर धारा 144 लगाई जाती है। काननू का पालन करने वाला व्यक्ति डरा हुआ है, जनता पिस रही है। प्रदेश में होने वाली हर घटना पर मुख्यमंत्री अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड रहें है, राजस्थान में कांग्रेस सरकार की उलटी गिनती शुरू हो गई है।