सांभर में पुलिस ने छात्राओं को सिखाये आत्मरक्षा के गुर

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

सांभरझील (जयपुर)। राजस्थान सरकार की ओर से आगामी 26 अगस्त तक समानता दिवस तक राज्य में दो लाख महिलाओं व बालिकाओं को आत्मरक्षा में प्रशिक्षित करने के सम्बन्ध में जारी दिशा निर्देशाों की पालना में सांभर परिक्षेत्र की स्कूल व कॉलेज की छात्राओं के अलावा महिलाओं को भी इसके खास गुर सिखाये व बताये गये। 

इस दौरान महिला पुलिस कार्मिक की ओर से इसके लिये खास प्रशिक्षण प्रदान किया गया। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सांभर में इसके लिये प्रशिक्षण दिया गया। छात्राओं व महिलाओं की समस्या को दूर करने व बढ रहे साइबर क्राइम व ऑनलाईन गेमिंग के अपराधों के समबन्ध में जानकादी प्रदान कर उनसे बचने के उपाय बताये गये। इसके पश्चात पुलिस विभाग की ओर से यातायात नियमों की सामान्य जानकारी देते हुये नियमों से जुड़े पम्फलेट बांटे गये। इस मौके पर थानाधिकारी पूरणमल यादव सहित पुलिस व स्कूल का स्टाफ भी मौजूद रहा।