फुलेरा नगरपालिका में पट्‌टा जारी करने में कथित धांधली का आरोप

कांग्रेस ब्लॉक प्रवक्ता की शिकायत पर तहसीलदार ने ईओ से रिपोर्ट मांगी

शैलेश माथुर की रिपोर्ट  

www.daylife.page 

सांभरझील (जयपुर)। प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत पालिका के वार्डों में शिविर लगाकर लोगों को पट्‌टा दिये जाने में कथित गड़बड़ी व हठधर्मिता का आरोप लगाते हुये ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, फुलेरा के प्रवक्ता मनोज कुल्हरी ने अनेक लोगोंं की माैजूदगी में बुधवार को तहसीलदार व नगरपालिका के शिविर प्रभारी हरिसिंह राव को उक्त विषयक मामले में ज्ञापन सौंपकर इसकी उच्चाधिकारियों से जांच करवाकर आमजन को राहत दिलवाये जाने का अनुरोध किया है। 

मनोज कुल्हरी ने ईओ पर संगीन आरोप लगाते हुये बताया कि नगरपालिका में एक ही वार्ड के बांशिदों को पट्‌टा जारी करने में दो तरह के नियम बनाकर लोगों को भ्रमित कर रखा है, जबकि एक ही मामले में भिन्न नियम व शर्तें लगाकर लोगों को नाजायत परेशान करने का काम किया जा रहा है। विरोध करने पर लोगों के खिलाफ राजकार्य में बाधा डालने का मुकदमा तक दर्ज कराने के लिये धमकी दी जा रही है। कुल्हारी ने इस मामले में तहसीलदार हरिसिंह राव को कुछ साक्ष्य पेश किये है जिसमें बताया गया है कि रूकमणी विहार के आसपास मास्टर प्लान 2031 के अनुसार पब्लिक यूटिलिटी होने के बावजूद लोगों से सुविधा शुल्क लेकर गलत तरीके से पट्‌टे जारी किये जा रहे है। 

इस मामले में तहसीलदार व शिविर प्रभारी हरिसिंह राव का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुये उक्त संदर्भ में मेरी आेर से अधिशाषी अधिकारी को पत्र लिखकर वस्तुस्थिति की रिपोर्ट मांगी गयी है, उसी आधार पर जिला कलक्टर को आगामी कार्यवाही के लिये अवगत करवाया जायेगा। 

ज्ञापन सौंपने के दौरान  सेवा दल के अध्यक्ष किशन गोपाल साहू, गोपाल सिंह खंगारोत, अलमुद्दीन जोया, विष्णु सोनी, सुगन वर्मा, अनवर हुसैन, जगदीश यादव, मनीष पोरवाल, राजेंद्र सिंह, मोहन कुमावत, नरेश कुमावत, फूलचंद कुमावत, सरवन कुमावत, सुदर्शन माथुर, काचरोदा यूथ कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश सेन, उप सरपंच किशन, सरिता, राजकुमार चौधरी, दिलीप कनौजिया, गोपाल जाट, फुलेरा विधानसभा वित्त सचिव देवेंद्र कुमावत, कचरोदा इंदरचंद शर्मा, सागर चौधरी, रामधन, गणेश बिजारणिया, मदनलाल जाट, मोहम्मद आवेश, रजब अली, महेश चंद वर्मा, रणजीत सारसर ललित सोनी आदि की मौजूदगी रही।