भीलवाड़ा कलेक्टर मोदी ने मुक बधिर विद्यालय में किया झंडारोहण

कॉलेज में क्रमोन्नत करने के लिए राज्य सरकार को भेजा अनुशंसा पत्र

प्रकाश चपलोता जैन 

www.daylife.page 

भीलवाड़ा। मुक बधिर विद्यालय में आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर अमृत महोत्सव के तहत मनाए गए स्वतंत्रता दिवस समारोह में जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने झंडारोहण किया इस अवसर पर बोलते हुए मोदी ने कहा कि विद्यालय को कॉलेज में क्रमोन्नत करने के लिए राज्य सरकार को जिला प्रशासन की ओर से अनुशंसा पत्र भेजा गया है। इससे जिले के बधिर बच्चों को जिला स्तर पर उच्च शिक्षा की सुविधा मिलने लगेंगी। 

समारोह के बाद जिला कलेक्टर मोदी एवं पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू ने बधिर बाल कल्याण विकास समिति की और से विद्यालय में संचालित सेवाओं से जुड़ी गतिविधियों का जायजा लेते हुए दोनों अधिकारियों ने बधिर बच्चों की शिक्षा पद्धति को देखकर जिला कलेक्टर और एसपी ने दो मासूम बच्चों को गोद में उठाकर लाड प्यार करते हुए मानवीयता का परिचय दिया तथा कंप्यूटर कक्ष में कंप्यूटर ऑपरेट कर रहे छात्रों की योग्यता को देखकर प्रसन्नता व्यक्त की और उन्हें आशीर्वाद प्रदान किया। 

इस अवसर पर बधिर बाल कल्याण विकास समिति के अध्यक्ष एवं संगम ग्रुप के चेयरमन उद्योगपति रामपाल सोनी विद्यालय की प्रार्चाय सिस्टर क्लेरा संस्था के सचिव वी.सी. लोगड, शांती लाल मुन्दड़ा, वी.के.वैध, इंजनियर शम्भू लाल जोशी, डा. एमएल.शर्मा किशन मानसिंहका, उद्यमी मोहन लाल खटोड़, ट्रस्ट्री केदार लढ़ा, अनिल लढ़ा, महेन्द्र ओरडिया, शहजाद खान, अनिल राठी, अशोक शर्मा,प्रकाश चपलोत, ललित लोढा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।