www.daylife.page
भीलवाड़ा। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर द्वारा सभी जिलों में फुल टाईम लीगल एंड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के कार्यालय खोले जा रहे है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जिला एवं सेशन न्यायाधीश चंद्र प्रकाश श्रीमाली ने बताया कि इस हेतु 01 डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल तथा 02 असिसटेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है। प्राधिकरण के सचिव एडीजे राजपाल सिंह ने बताया कि आवेदन मय स्वयं सत्यापित दस्तावेज 7 सितंबर 2022 को सायं 5 बजे तक व्यक्तिशः अथवा स्पीड पोस्ट के द्वारा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय में प्राप्त किए जायेंगे। योग्य अधिवक्ता इसके लिए आवेदन कर सकते है।