www.daylife.page
भीलवाड़ा। भीलवाडा नगर परिषद आयुक्त दुर्गा कुमारी के खिलाफ अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या 01 ने मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिये है। शहर के कृष्ण मौहल्ला निवासी एडवोकेट राजेन्द्र जैन ने आयुक्त दुर्गा कुमारी के खिलाफ न्यायालय में परिवाद दर्ज कराया कि आयुक्त ने राजेन्द्र जैन को भूमाफिया काॅलोनाईजर व शडयंत्रकारी बताते हुए नगर परिषद की भूमि हडपने का आरोप लगाया। जिससे राजेन्द्र जैन की सामाजिक प्रतिष्ठा को आघात लगा। जैन ने अपने परिवाद में बताया कि वह जिला उपभोक्ता आयोग में सदस्य है। उनकी नियुक्ति राज्य सरकार ने की है। आयुक्त के चलते उनकी मानहानि हुई है। जिसका बतौर मुआवजा 05 करोड़ रूपये दिलाये जायें। इस पर न्यायालय ने आयुक्त दुर्गा कुमारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिये।