जयपुर। देवस्थान मंत्री श्रीमती शकुंतला रावत ने प्रदेशवासियों को गणेश जन्मोत्सव के पावन पर्व पर खुशहाली और सुख-समृद्धि की कामना करते हुए प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
श्रीमती रावत ने अपने संदेश में कहा कि प्रथम पूज्य बुद्धि के दाता श्रीगणेश जीवन में श्रेष्ठ और सृृजनात्मक कार्य करने की प्रेरणा देते हैं। उन्होंने कहा कि इस पावन पर्व पर हम सभी अपने जीवन में रचनात्मक कार्य करने का संकल्प लें जिससे प्रदेश उन्नति और खुशहाली के मार्ग पर अग्रसर हो सके। देवस्थान मंत्री ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों से अपील की कि वे गणेश चतुर्थी का पर्व भाईचारे, सौहार्द एवं उल्लास के साथ मनाएं।