बच्चों को निखारने व प्रोत्साहित करने की जरुरत : पी.डी.शर्मा

www.daylife.page 

अलवर/जयपुर। आजादी का 75वाँ स्वतंत्रता दिवस राजकीय उच्च प्रा. विद्यालय मोडी में धूमधाम से मनाया गया। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, मोड़ी (जालसू ) में द्वितीय "डॉ. सत्यनारायण शर्मा कलाकार "प्रतिभा अवार्ड" कक्षा में प्रथम रहने वाले विद्यार्थयों को "स्मृति चिन्ह व मैडल" के रूप में दिया गया। समारोह मे मुख्य अतिथि पी.डी.शर्मा निवर्तमान महामंत्री जयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी, समारोह की अध्यक्षता ग्राम पंचायत गुढासुर्जन के संरपंच राजेंद्र यादव, उप संरपच सोहन सिंह, पूर्व वार्ड पंच ओकार घोघड, विकास समिति गुढासुर्जन के अध्यक्ष रिछपाल घोघड व अन्य गणमान्य लोगो ने कार्यकर्म में सिरकत की। विद्यालय के प्रधानाध्यापक योगिराज शर्मा ने सभी अतिथियों का स्वागत व धन्यवाद् ज्ञापित किया। 

पी.डी.शर्मा ने बताया की "भुख मुक्त बचपन" संस्था के द्धारा प्रतिवर्ष 15 अगस्त को "प्रतिभा अवार्ड" क्षेत्र के अलग-अलग स्कूल में दिया जाता है। प्रथम वर्ष ये अवार्ड ग्राम गुढ़ासुर्जन के विद्यालय में दिया गया था। इस अवसर पर शर्मा ने बच्चों को भारत का भविष्य बताया व उनको समय-समय निखारने व प्रोत्साहित करने की जरुरत बताई।