शैलेश माथुर की रिपोर्ट
www.daylife.page
सांभरझील (जयपुर)। हर घर तिरंगा व आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत राजकीय शाकंभर स्नातकोत्तर महाविद्यालय के एनसीसी ऑफिसर एवं प्राचार्य कैप्टन डॉक्टर ज्ञान प्रकाश दायमा के नेतृत्व में एनसीसी कैडेट्स ने वृक्षारोपण किया एवं महाविद्यालय के उद्यान से जंगली व सूखे हुए अनावश्यक पौधों को हटाकर स्वच्छता अभियान कार्यक्रम आयोजित किया।
कैप्टन दायमा ने कैडेट्स को हमारे जीवन में वृक्षों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि वृक्षों के बिना हमारा जीवन संभव नहीं है वृक्ष हमें प्राण दायिनी गैस ऑक्सीजन की आपूर्ति करते हैं तथा इसके बदले में कार्बन डाइऑक्साइड का अवशोषण करते हैं । इस प्रकार वातावरण में गैसीय संतुलन बनाए रखते हैं । इस मौके पर सीनियर अंडर ऑफिसर धारा सिंह चौधरी, सीनियर अंडर ऑफिसर छात्रा दिशा नेहरा, पूजा, सीमा, रेखा, रामजीलाल व नरेंद्र कुमार का भरपूर सहयोग रहा।