ख़ुदा सब हाजियों के दिलों के अरमानों को पूरा करे : हाशमी

जाफ़र लोहानी

www.daylife.page

मनोहरपुर (जयपुर)। ग़रीबो के मसीहा जनता के दुःख दर्द में काम आने वाले नेकदिल व ऑल राजस्थान इलेक्ट्रिसिटी एंप्लाइज फेडरेशन इंटक के प्रदेश सचिव हाजी मोहम्मद मेहराज हाशमी ने कहा कि ख़ुदा सब हाजियों के दिलों के अरमानों को पूरा करे। 

यह शब्द हाशमी ने चाचा हाजी मोहम्मद सलीम हाशमी व चाची हज्जन तमिजन हाशमी को हज करके आने की ख़ुशी में जयपुर में स्थित हजरत अमानीशाह रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह पर आयोजित इस्तकबाल ए हाजी कार्यक्रम में मौजूद लोगो को सम्बोधित करते हुए कहे। मेहराज ने हाजी व हज्जन को गुलाब के फूलों की माला पहनाकर, मिठाई खिलाकर व पुष्पवर्षा करके मुबारकबाद दी। 

इस अवसर पर हाशमी ने कहा कि बड़े ही खुशनसीब होते हैं वह लोग जो मक्का, मदीना में हज पर जाकर आते हैं। उन्होंने कहा कि सभी मुस्लिमों का यह अरमान होता है कि वह अपने जीती जिंदगी में एक बार हज पर जरूर जाए। उन्होंने कहा कि हाजी हज करने के बाद में इतना नेक इंसान बन जाता हैं कि वो जिसके भी हक़ में भी दुआ करता हैं ख़ुदा उसकी दुआ तुरन्त सुनता हैं। 

समारोह में हाजी रुस्तम अली, हाजी मुनीर हाशमी, हाजी मोहम्मद मेहराज, हाजी सैय्यद अशरफ अली, हाजी रुस्तम अली परिहार, जाकिर हुसैन नरवरी, नईम हाशमी, आसिफ़ हाशमी, शाकिर अली, अजीज हाशमी, आरिफ हाशमी, आबिद खान, सरफराज हाशमी, छुट्टन हाशमी,बाबू खान और कई लोगों ने शिरकत कर हाजी हज्जन को मुबारकबाद पेश की।