ग्लोबल ब्लड हीरोज रक्तदान शिविर के पोस्टर का विमोचन

www.daylife.page

जयपुर। हू इज हुसैन जयपुर संस्था की ओर से देश-विदेश में मानव सेवा को समर्पित विशाल ग्लोबल ब्लड हीरोज रक्तदान शिविर‌ लगाए जाएंगे। 

हू इज हुसैन संस्था की जयपुर अध्यक्ष कनीज हैदर रिजवी ने बताया कि शिविर के पोस्टर का विमोचन विधायक रफीक खान ने अपने निवास पर किया। इस मौके पर जामा मस्जिद के सेक्रेटरी नईम इंडियाना, पूर्व पार्षद जाकिर खान व अकमल अब्बास भी मौजूद रहे। गुलाबी नगरी में यह रक्तदान शिविर 27 अगस्त को स्टेट हज हाउस कर्बला और फ्रंटियर कॉलोनी आदर्श नगर में  लगाया जाएगा।