कनेरा में सम्पन्न हुआ 'तैला तप' महोत्सव

प्रकाश चपलोत जैन 

www.daylife.page 

भीलवाड़ा/चित्तौडगढ। जैन श्वेताम्बर श्रमण संघीय,भारत कोकिला राजस्थान प्रवर्तनी गुरुणी मैया 1007 पूज्या ’श्री यशं कवर जी म. सा. की सुशिष्या तप चन्द्रिका शीतल ज्योति पूज्या ’श्री मणि प्रभा जी म.सा.’ मधुर व्याख्यानी ’सुमन प्रभा जी मा.सा.’ तरुण तपस्वी पूज्या श्री ’रुचिका श्री जी म.सा. आदि ठाणा 03 के सानिध्य में कनेरा स्थित श्री वद्र्वमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ उपासरे में चल रहे चातुर्मास के तहत शनिवार को तैले तप महोत्सव का आयोजन हुआ। 

जिसमें कनेरा,जाट,बेगू,सिंगोली,निम्बाहेड़ा,मंगलवाड,इटाली,लाडपुरा, कोटड़ी,गोराजी का निम्बाहेड़ा,कास्या,भोपालसागर,धारडी,कदवासा,मोरवन,कंजार्डा,जावद,अठाना,नीमच,वलभनगर व राजसमन्द सहित कई अनेक कस्बों से आये श्रावक श्राविकाआंे ने 185 तेले एवं छः नो उपवास का महोत्सव सम्पन्न हुआ। सभी का बहुमान लाभार्थी चतर सिंह,रतन सिंह कोठारी परिवार निवासी कनेरा द्वारा किया गया। जैन उपासरे में आयोजित समारोह की अध्यक्षता जैन कांफ्रेंस के प्रांतीय  महामंत्री शांतिलाल मारू ने की। महोत्सव से पूर्व अतिथियों का स्वागत सोनिया कोठारी ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर किया। मंच संचालन सुशील आंचलिया ने किया।