जन समस्याओं को लेकर जिला प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन

प्रकाश चपलोत जैन 

www.daylife.page 

भीलवाड़ा। स्मार्ट सिटी के नाम पर भीलवाड़ा शहर की सड़को पर बहुत बड़े-बड़े गहरे गड्डों के कारण सड़को पर आमजन को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शहर की सड़को की हालत खराब होने कारण यातायात व्यवस्था खराब है, साथ ही किसी मरीज को एम्बुलेंस द्वारा हास्पिटल तक पहुंचाने में घण्टो लग जाते है। कई बार मरीज काल का ग्रास तक बन जाते है, सड़को की खराब हालत के लिए जिला प्रशासन, रूडिप व सीवरेज के ठेकेदार जिम्मेदार है। 

इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेता एडवोकेट आजाद शर्मा के नेतृत्व में शुक्रवार को जिला कलेक्ट्रेट के बाहर जिला प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया जायेगा। शर्मा ने बताया कि पूर्व में भी सीवरेज के कार्य को लेकर अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर उतम सिंह शेखावत को ज्ञापन दिया था। उन्होने स्वयं सड़के शीघ्र ठीक कराने का आश्वासन भी दिया था। फिर भी अब तक शहर की सड़के ठीक नही हो पाई। आये दिन शहरवासी सीवरेज ठैकेदार द्वारा खोदे गये खड्डो में गिर रहे है। विदित रहे कि शहर की सड़को की हालत को लेकर न्यायालय में भी प्रकरण विचाराधीन है।