बड़ी होकर देश की सेवा करना चाहती हूं : पलक सोनी
रक्षा मंत्रालय के द्वारा संचालित नेशनल क्रेडिट कोर में पलक सोनी का चयन हुआ

जाफ़र लोहानी

www.daylife.page 

मनोहरपुर। रक्षा मंत्रालय के द्वारा संचालित नेशनल क्रेडिट कोर में पलक सोनी का चयन हुआ है जिससे चौमू क्षेत्र में ख़ुशी की लहर दौड़ गई हैं। आईसीआईसीआई बैंक मैनेजर व भामाशाह विजय सोनी ने बताया कि 75 वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में एक भारत श्रेष्ठ भारत शिविर में मनाए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव की थीम पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था! पलक का चयन होने पर ग्राम वासियों में खुशी की लहर दौड़ गई हैं। 

डूंगरी खुर्द निवासी है पलक सोनी ने बताया कि बड़ी होकर देश की सेवा करना चाहती हूं। पलक के ननिहाल नांगल कोजू में भी खुशी की लहर दौड़ गई हैं विजय सोनी द्वारा मिठाई वितरण करके ख़ुशी जाहिर की हैं।