वीर तेजाजी की बिंदोरी हुई प्रारंभ

जाफ़र लोहानी

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। कस्बे के ग्राम गठवाड़ी जोहड़ा मंदिर परिसर में सत्यवादी श्री वीर तेजाजी महाराज की दिनाक 28 अगस्त से बिंदोरी प्रारंभ हुई। जिसमें श्रीवीर तेजाजी जोड़ा में हर साल की भांति भी इस वर्ष भी बाबा के जयकारों के साथ स्थानीय लोग डीजे में नाचते गाते बाबा के मंदिर में पहुंच रहे हैं। जहां पर 9 दिन की बिंदोरी के पश्चात तिथि भाद्रपद की दशमी के दिन विशाल मेले और भंडारे का आयोजन किया जाता है। जिसमें आसपास के क्षेत्र सहित दूरदराज कि गांव सहित हजारों की संख्या में श्रद्धालु श्री वीर तेजाजी के मेले में पहुंचते हैं।

मेले के दिन हर घर में पकवान बनाकर महाराज के भोग लगाया जाता है। 9 दिन तक चलने वाले महाराज के मेले में गांव से घुघरी आती है जिसका भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया जाता है।दसवीं को तेजाजी महाराज का मेला भरता है।जहा गायक कलाकारों द्वारा महाराज की जीवनी का मंचन किया जाता है।इस दौरान मेले में दूरदराज के गांवों से हजारों लोग आते हैं और महाराज का आशीर्वाद प्राप्त करते है।