www.daylife.page
जयपुर/भोपावस, गोविंदगढ़। सेवानिवृत्ति राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भोपावास गोविंदगढ़ जयपुर से प्रधानाचार्य के पद से लगभग 35 वर्ष की राजकीय सेवा पूर्ण करने पर हो गई है, विद्यालय में हर्षोल्लास के साथ विदाई कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिसमें सरपंच प्रतिनिधि प्रह्लाद शेरावत एसडीएम से सदस्य भागीरथ मीणा तथा पूर्व प्रधानाचार्य चौथमल माली ,ग्राम पंचायत से वार्ड मेंबर, पीईईओ, हाथनोदा शर्मिला हाड़ा एवं महेश यादव, अनेक गणमान्य ग्राम वासी और पूरा विद्यालय का स्टाफ और विद्यार्थी उपस्थित हुए। इस कार्यक्रम में अनेक मनोहारी संगीत के कार्यक्रम भी आयोजित हुए सेवानिवृत्त, प्रधानाचार्य सुभाष चंद्र वर्मा ने स्टाफ साथियों को अपना कर्तव्य सजगता से करने के लिए तथा बच्चों को मेहनत करने के लिए आह्वान किया।वही विद्यालय को अलमारी भेंट की गई, कार्यक्रम के समाप्त होने पर इनको लगभग 1 किलोमीटर तक नाचते गाते विद्यार्थियों व स्टाफ ने छोड़ा।