गांव में खेलों की संस्कृति को बढ़ावा दे रही एयू बनो चैंपियनशिप

शाहपुरा स्टेडियम में चल रही दो दिवसीय एयू बनो चैंपियनशिप खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन


जाफ़र लोहानी

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। शाहपुरा खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए एयू फाउंडेशन की ओर से शहर के शाहपुरा स्टेडियम में चल रही एयू बनो चैंपियन खेलकूद प्रतियोगिता का रविवार को समापन हुआ। समापन समारोह की अध्यक्षता एयू बैंक के राजस्थान सर्किल हेड सुल्तान सिंह पलसानिया ने की। मुख्य अतिथि पूर्व पालिकाध्यक्ष बाबूलाल चूडला थे। विशिष्ट अतिथि किराणा संघ अध्यक्ष संतोष कुमार अग्रवाल, गुलाबी मार्केट अध्यक्ष सांवरमल कुड़ी थे।

इस अवसर पर अतिथि ने कहा कि प्रदेश में खेल प्रतिभाओं को तराश कर आगे लाने के लिए एयू फाउंडेशन खिलाड़ियों को सशक्त प्लेटफार्म उपलब्ध करवा रहा है। इससे प्रदेश में खेलों का स्तर बढ़ेगा।इससे खेल प्रतिभाएं राष्ट्रमंडल, एशियाई खेलों व ओलंपिक खेलों में राज्य व देश का नाम रोशन कर सकेगी।

एयू बैंक के राजस्थान सर्किल हेड पलसानिया ने बताया कि एयू फाउंडेशन वर्तमान में एयू बनो चैंपियन खेलकूद प्रतियोगिता के माध्यम से खेल प्रतिभाओं को आगे लाकर गांव में खेल संस्कृति विकसित कर रहा है। इस पहल के माध्यम से एयू फाउंडेशन देश में खेलों के विकास में योगदान देने और भारतीय युवाओं में खेल की भावना पैदा करने के लिए प्रतिबद्ध है।

उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन सवाई मानसिंह स्टेडियम में होगा। चैंपियनशिप प्रतियोगिता में शाहपुरा सहित कोटपूतली, बहरोड़, प्रागपुरा, विराटनगर, अजीतगढ़ अमरसर खेजरोली,चोमू सहित पूरे प्रदेश में 66 खेल मैदानों पर प्रतियोगिता संपन्न हुई। इस अवसर पर बैंक के कलस्टर मैनेजर गुमान सिंह, कुंदन सिंह, मार्केटिंग मैनेजर कमलेश मंडोलिया, मनोज यादव, निर्णायक मंडल के कौच महेश कुमार जाट,सुरेश कुमार ढबास, कमलेश कुमार चौधरी, वसीम, हीरालाल बड़बड़वाल लेटकाबास,प्रशांत मीणा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

विजेता टीमें : प्रतियोगिता सुपरवाइजर राजेंद्र कुमार पलसानिया व कोच महेश ढबास ने बताया कि कबड्डी में भाभरू विजेता व कल्याण सिंह शाहपुरा उपविजेता, फुटबॉल में कल्याण सिंह विजेता व  स्टेडियम उपविजेता, थ्रो बॉल में वंडर गर्ल्स प्रथम व चौधरी क्लब उपविजेता, रिले दौड़ में भगत सिंह शाहपुरा, व छापुडा कला उपविजेता, 400 मीटर दौड़ में खुशी, 1500 मीटर विनोद सैनी, लंबी कूद में शंकर गवारिया ने बाजी मारी।