विद्यालय विकास के लिये 50 हजार का योगदान
शैलेश माथुर की रिपोर्ट
www.daylife.page
सांभरझील (जयपुर)। स्थानीय महात्मा गांधी राजकीय दरबार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) में हिन्दी व्याख्याता भँवर सिंह चौधरी, वरिष्ठ लिपिक बालचंद कुमावत की तरफ से सेवानिवृति के मौके पर स्वप्रेरणा से कार्यालय उपयोग हेतु अलमारी के लिये प्रत्येक ने ₹11 हजार रूपये का आर्थिक योगदान दिया। इसी प्रकार विद्यालय में कार्यरत कंप्यूटर शिक्षक मानसिंह खंगारोत के पिता ठाकुर छीतरसिंह द्वारा ₹1ा हजार, कमल किशोर सेन द्वारा पांच हजार पांच सौ इक्कावन, अभिभावक रामरतन कुमावत, बनवारी सिंघानिया, मुकेश उज्ज्वल, कैलाश किशोर शर्मा की ओर से प्रत्येक ने ₹पांच हजार एक सौ रूपये विद्यालय विकास हेतु प्रदान किये।
प्रधानाचार्य टीकमचन्द मालाकार ने बताया कि लगातार भामाशाहों की ओर से मिल रहे आर्थिक योगदान से विद्यालय की भौतिक आवश्यकताओं की पूर्ति में सहयोग मिलेगा वहीं अनेक विकास के कार्यों को और गति मिल सकेगी। सांभर के द्वारका प्रसाद सोनी द्वारा विद्यालय में प्रत्येक शनिवार नो बैग-डे को 1 घंटा निःशुल्क योग शिक्षा देने के लिए सम्मानित किया गया। विद्यालय परिवार द्वारा भामाशाहों को दुपट्टा, साफा व स्मृति चिंह देकर उनका आदर किया गया।