www.daylife.page
भीलवाड़ा। शहर के समीप जन-जन की आस्था के केन्द्र हरणी महादेव मंदिर ट्रस्ट को अधिग्रहण करने अथवा सरकारी नियंत्रण में लेने की मांग को लेकर बाबा रामदेव समता आंदोलन समिति के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। समिति के दयाराम दिव्य ने बताया कि हरणी मंदिर ट्रस्ट द्वारा व्यवस्था के नाम पर पिछले दिनों से जल चढ़ावे के रूप में पैसे लिये जा रहे है। जबकि यह मन्दिर समग्र समाज का है। इससे जन-मानस की भावनाए जुडी हुई है।