राजस्व मंत्री जाट ने भाग लिया
प्रकाश चपलोत जैन
www.daylife.page
भीलवाड़ा। राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने भीलवाड़ा डेयरी की 163वीं संचालक मण्डल की बैठक में भाग लिया। डेयरी अध्यक्ष भैरूलाल जाट की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में संचालक मण्डल द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 की अवधि के लिए 1240 करोड़ रु. के बजट के साथ वार्षिक कार्य योजना एवं वर्ष 2021-22 के लेखा एवं ऑडिट रिपोर्ट की आमसभा में अनुमोदना के लिए प्रस्तुत की गई।
वही जिले में पशुओं को लंपी की बीमारी से बचाव के लिए संघ द्वारा 16 लाख रू. के टीके क्रय कर निःशुल्क टीकाकरण किये जाने एवं लगभग 2 करोड रू. की औषधियां क्रय कर पशुपालकों को उपलब्ध कराये जाने के प्रस्ताव का भी अनुमोदन किया गया। प्रबन्ध संचालक विपिन शर्मा ने बताया कि दीपावली पर्व पर पशुपालकों को 50 पैसे प्रति लीटर की दर से बोनस वितरित किया जायेगा। साथ ही आईवीएफ दुग्ध संघ द्वारा 15 हजार रू. का अनुदान स्वीकृत भी किया जायेगा। बैठक में निर्वाचित संचालक मंडल के सदस्यगण, आरसीडीएफ के प्रतिनिधि उप रजिस्ट्रार एवं पदेन सचिव प्रबंध संचालक डॉ. रविन्द्र त्यागी,सलाहकार एलके जैन सहित अन्य ने भाग लिया।