शहीद तिरंगा रैली के पोस्टर का सीआरपीएफ कमांडेंट सिंह ने किया विमोचन
जाफ़र लोहानी
www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। निकटवर्ती ग्राम रामपुरा निवासी सीआरपीएफ कोबरा बटालियन के शौर्य वीरता पदक से सम्मानित शहीद मुकेश कुमार बुनकर की शहादत दिवस पर आयोजित होने वाली तिरंगा रैली का गुरुवार को सीआरपीएफ रैपिड एक्शन फोर्स 83 बटालियन के कमांडेंट प्रवीण कुमार सिंह, डिप्टी कमांडेंट पूरणमल गुर्जर ने पोस्टर विमोचन किया।
सामाजिक कार्यकर्ता डॉ.पूरणमल बुनकर ने बताया कि शहीद तिरंगा रैली 24 सितंबर शनिवार को सुबह 8:00 बजे रामपुरा के शहीद स्मारक से रवाना होकर शाहपुरा के मुख्य मार्गो से होते हुए वापस शहीद स्मारक रामपुरा पहुंचेगी। इस दौरान कार्यक्रम में मंत्री,विधायक, सामाजिक संगठन, जनप्रतिनिधि आदि भी भाग लेंगे। शहीद पिता रामसहाय बुनकर, शहीद पुत्र बृजेश जेवरिया,भाई विकास जेवरिया सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।