मदरसा के बच्चों को 30 स्कूल कीट वितरित किए

जाफ़र लोहानी

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। मुस्लिम यूथ फाउंडेशन शाहपुरा के द्वारा एएमपी के सहयोग से मदरसा मौलाना अब्दुल हामिद शैक्षणिक सामाजिक संस्थान के बच्चो को 30 स्कूल कीट वितरित किए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता रिजवान मंसूरी के द्वारा की गई। मंच संचालन मुस्लिम युथ फाउंडेशन के उपाध्यक्ष शादाब खान ने किया। जामा मस्जिद इमाम हसन असरफी व बाबू मिर्जा ने कहा कि मुस्लिम यूथ फाउंडेशन शाहपुरा के द्वारा के गए सभी कार्य सराहनीय है। मदरसा के प्रधानाअध्यापक मोहम्मद अकरम कुरेशी ने कहा कि यह संस्था हमेशा शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने में अग्रसर रही है।

मुस्लिम यूथ फाउंडेशन शाहपुरा के संस्थापक शाहरूख खान व अध्यक्ष मोहम्मद अंसार ने कहा की मुस्लिम युथ फाउंडेशन शाहपुरा व एएमपी जयपुर लोगो की सहायता के साथ अब शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रही हैं।जिससे की हमारे समाज के बच्चे आगे जाकर तरक्की कर सके। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए मो.आकिब व इमरान ने कहा कि इस तरह के कार्य करने के लिए लोगो को आगे आना चाहिए। 

इस मौके पर शाहिद खान, मो.फारुख, मो.इमरान, फातिमा लोहार, मो.अकरम शाहरुख, अरबाज, शहजाद कुरेशी, अल्ताफ,फारुख,रसीद खान,एवम् समस्त स्टाफ व समस्त टीम मुस्लिम यूथ फाउंडेशन शाहपुरा मौजूद रही।