35 जरूरतमंद विशेष योग्यजनजनों को मोटराइज्ड स्कूटियों का किया वितरण

स्कूटिया पाकर विकलांगों के चेहरे पर लोटी मुस्कान 

जाफ़र लोहानी

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। शाहपुरा शहर के डाक बंगला परिसर में विधायक कोष से 35 जरूरतमंद विशेष योग्यजनों को मोटराइज्ड स्कूटियों का वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक आलोक बेनीवाल थे। अध्यक्षता पालिका अध्यक्ष बंशीधर सैनी ने की। विशिष्ट अतिथि कांग्रेस कमेटी सदस्य सविता बेनीवाल, प्रधान मंजू शर्मा, मनोहरपुर पालिकाध्यक्ष सुनीता प्रजापत, उपप्रधान जेपी मान, पालिका, उपाध्यक्ष राजेंद्र सारण व एसडीएम मनमोहन मीणा थे। 

इस अवसर पर विधायक आलोक बेनीवाल ने कहा कि विशेष योग्यजनों के हर सुख दुख में वे उनके साथ हैं। दिव्यांग जनों के चेहरे पर मुस्कान लाना ही उनका सपना है। पूर्व में भी दो बार विधानसभा क्षेत्र के विशेष योग्यजन को स्कूटिया वितरित की जा चुकी हैं। उनका प्रयास रहेगा कि क्षेत्र में कोई भी जरूरतमंद विशेष योग्यजन स्कूटी से वंचित नहीं रहे। 

प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य बेनीवाल व पालिका अध्यक्ष बंशीधर सैनी व उपप्रधान मान ने कहा कि विशेष योग्यजनों को स्कूटी मिलने से अब आवश्यक कार्य के लिए आने जाने में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। प्रधान शर्मा व पालिका उपाध्यक्ष सारण ने भी अपने विचार व्यक्त किए। 

प्रमोद अग्रवाल ने बताया कि विशेष योग्यजनों को स्कूटी के हाथों-हाथ रजिस्ट्रेशन व इंश्योरेंस के पेपर दिए गए। प्रत्येक स्कूटी की कीमत करीब ₹1लाख 10 हजार है। अब तक आलोक बेनीवाल की ओर से विधायक कोष से 59 स्कूटियां वितरित की जा चुकी है। विधायक ने सभी जरूरतमंद योग्यजनों का माला पहना कर स्वागत भी किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार इस अवसर पर रामचंद्र देवंदा, पंचायत समिति सदस्य मोहनलाल मीणा, एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव रमेश चाहर, कांग्रेस प्रवक्ता राजेश मंडोवरा, समाजसेवी महेंद्र शर्मा, नयाबास सरपंच रामेश्वर घोसल्या, पुनीत भगेरिया, पार्षद असलम कुरेशी, लालचंद जाट, घनश्याम सैनी, प्रहलाद पलसानिया, मितेश मंगल, विपिन बिहारी गुप्ता, अनिल नरवल, विपिन बिहारी सैनी, रवि अग्रवाल, कुष्ण मीणा,कांग्रेस सेवा दल के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष प्रेम प्रकाश बड़बड़वाल,गोपाल कुम्हार, फूलचंद हरितवाल, पूर्व सरपंच रामगोपाल पलसानिया,रमेश टुडलायत, पूर्व पार्षद मालीराम सैनी, सोनु सिपुरिया,बनवारी लाल शर्मा, साधुराम पलसानिया, घनश्याम स्वामी, विनोद गोयल, पुरन मल सामोता, जाकिर हुसैन, अनिल निठारवाल आदि मौजूद थे।