जाफ़र लोहानी
www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। जन स्वास्थ्य भावना से प्रेरित होकर अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज के परिजन साधु राम यादव ने 57 वां जन्म दिवस जलझूलनी एकादशी को मनाया। इस अवसर पर यादव ने 101 तुलसी के पौधे वितरित किए तथा यादव ने तुलसी के औषधीय गुणों यथा कैंसर रोधी दिमाग की कार्य क्षमता में वृद्धि मधुमेह पीलिया आदि बीमारियों में इसकी उपयोगिता पर जानकारी दी।
इससे पूर्व यादव ने 5 वर्षों से तुलसी के पौधे व अन्य औषधीय पौधे घर पर ही तैयार कर लगभग 10,000 वितरित कर चुके हैं। यादव को इसकी प्रेरणा गायत्री परिवार के संस्थापक श्रीराम शर्मा की पुस्तकों व गायत्री परिवार के वरिष्ठ कार्यकर्ता थाना राम जाट की प्रेरणा से मिली। यादव को गुरु पूर्णिमा पर इस पुनीत कार्य के लिए गायत्री चेतना केंद्र शाहपुरा के प्रभारी चंद्र दत्त शर्मा द्वारा दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मानित भी किया गया था।