जयपुर में जुटे देश के 300 से अधिक उपभोक्ता संगठनों के पदाधिकारी
खाद्य सुरक्षा, भारतीय मानक ब्यूरो, ट्राई सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी हुए शामिल
केन्द्रीय उपभोक्ता प्राधिकरण, ई-फाइलिंग और मीडिएशन से मिलने लगी राहत
www.daylife.page
जयपुर। भारत सरकार के उपभोक्ता मामलों के संयुक्त सचिव अनुपम मिश्रा ने कहा है कि भारत सरकार उपभोक्ताओं को त्वरित न्याय दिलाने के लिए उपभोक्ता महा लोक अदालत लगाएगी और ई फाईलिंग और मीडिएशन के जरिए उपभोक्ताओं को अधिक प्रभावी ढंग से न्याय सुलभ कराया जाएगा।
शनिवार को जयपुर में देश के उपभोक्ता संगठनों के चौथे राष्ट्रीय महासम्मेलन का उद्घाटन करते हुए उन्होंने यह बात कही। महासम्मेलन का उद्घाटन उपभोक्ता संगठनों के राष्ट्रीय परिसंघ कंज्यूमर्स कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडिया सीसीआई की ओर से इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान सभागार में हुआ। समारोह की अध्यक्षता करते हुए सीसीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अनन्त शर्मा ने उपभोक्ता कानूनों को अधिक कड़ाई से लागू किए जाने की जरूरत बताई।
महासम्मेलन में विशिष्ट वक्ता के रूप में बोलते हुए राजस्थान सरकार में खाद्य सुरक्षा आयुक्त सुनील सिंह ने राज्य में मिलावट रोकने के लिए सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों की विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर भारतीय मानक ब्यूरो की निदेशक कनिका कालिया ने मानकीकरण और गुणवत्ता नियंत्रण के विषय पर प्रकाश डाला। राज्य आयोग उपभोक्ता संरक्षण के सदस्य रामफूल गुर्जर ने राज्य में उपभोक्ता आयोगों की कार्यप्रणाली पर प्रकाश डाला। महासम्मेलन का आयोजन अखिल राजस्थान उपभोक्ता संगठन महासंघ और अग्रणी उपभोक्ता संस्था कंज्यूमर्स एक्शन एण्ड नेटवर्क सोसायटी केन्स के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है।
उपभोक्ता संरक्षण प्रणाली : चुनौतियों और भविष्य की रणनीति' विषय पर आयोजित राष्ट्रीय महासम्मेलन में देश भर के तीन सौ से अधिक उपभोक्ता संगठनों के लगभग 400 प्रतिनिधि सम्मिलित हुए। सेंट्रल काउंसिल ऑफ वीसीए एंड पीसीए नई दिल्ली के अध्यक्ष डॉ. अरुण कुमार, टेलीकॉम रेगूलेटरी अथॉरिटी ट्राई के अमित प्रसाद, उपभोक्ता हैल्पलाइन के राष्ट्रीय समन्वयक रहे नई दिल्ली के एस.के. विरमानी, फेडकोट इंडिया के अध्यक्ष चेन्नई के एम.सेल्वराज, अखिल भारतीय ग्राहक कल्याण परिषद् के राष्ट्रीय सचिव नागपुर के देवेन्द्र नाथ तिवाड़ी, सीसीआई के उपाध्यक्ष आंध्रप्रदेश के सी.एच. हरिबाबू ने विभिन्न तकनीकी सत्रों में विषयों पर जानकारी दी।
सीसीआई की प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव प्रीती पण्ड्या ने महासम्मेलन के दौरान आयोजित किए जाने वाले विभिन्न तकनीकी सत्रों की जानकारी दी। सीसीआई के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश वैष्णव ने अतिथियों का स्वागत किया। केन्स के महासचिव एडवोकेट देवेन्द्र मोहन माथुर ने विषय प्रवर्तन किया। केन्स महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षा दीक्षिता पापड़ीवाल ने मंच संचालन किया एवं अखिल राजस्थान उपभोक्ता संगठन महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष वी.पी. हलचल ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
महासम्मेलन को हरियाणा के रामावतार यादव, उड़ीसा के गोविंद ओझा, तेलंगाना के शम्भू राजू चक्रपाणी, पंजाब की भावना साही, उत्तरप्रदेश के नवल परमार, कर्नाटक के डॉ. रमेश गौड़ा सहित विभिन्न राज्यों के प्रतिनिधियों ने संबोधित किया।