महिला महाविद्यालय शाहपुरा में छात्राओं को सिखाए आत्म रक्षा के गुर

www.daylife.page 

शाहपुरा। बाबा गंगादास राजकीय महिला महाविद्यालय शाहपुरा में राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत छात्राओं को विशेष परिस्थितियों में आत्म रक्षा के गुर सिखाए। कार्यक्रम संयोजक डॉ. राजेश बेनीवाल ने बताया कि महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ. अनामिका सिंह के नेतृत्व में पोलिस थाना शाहपुरा की महिला कार्मिक सुशीला ने छात्राओं को समाज कंटकों से बचाव के तरीके बताएं। 

उन्होंने बताया कि अगर आप पर कभी अचानक हमला हो जाए तो बिना घबराएं, संयम रखतें हुए, जो संसाधन आपके पास मौजूद हो जैसे हेयर पिन, रिंग, पेन, कॉलेज बैग, दुपट्टा इत्यादि उससे अपने को रक्षात्मक रखते हुए कैसे डिफेंस किया जाए। समाज कंटक को किस तरह से नियंत्रित किया जाए इसका छात्राओं को व्यावहारिक प्रदर्शन करते हुए सिखाया।महाविद्यालय छात्राओं ने पूर्ण जोश एवम् उत्साह से आत्मरक्षा के कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी की। इस कार्यक्रम में डॉ. अंजू अग्रवाल, डॉ. ज्योत्सना, डॉ. किरण, डॉ. भारती, मीनाक्षी और महाविद्यालय की महिला संकाय सदस्य और समस्त छात्राएं उपस्थिति थी।