वार्डविज़र्ड फूड्स ‘क्विकशेफ’ के साथ गुजरात में मौजूदगी को सशक्त बना रही है

इस नवरात्रि ब्राण्ड ने राज्य के प्रमुख गरबा महोत्सवों के साथ की साझेदारी


www.daylife.page  

वड़ोदरा।  क्विकशेफ की निर्माता वार्डविज़र्ड फूड्स एण्ड बेवरेजेज़ लिमिटेड ने त्योहारों के इस सीज़न गुजरात में कई प्रमुख गरबा महोत्सवों के साथ साझेदारी की घोषणा की है। इस नवरात्रि क्विकशेफ राजकोट, अहमदाबाद और सूरत में रडियो मिर्ची द्वारा आयोजित कार्यक्रम रॉक एण्ड ढोल के टाइटल स्पॉन्सर के रूप में डिस्प्ले और ब्रांडिंग करेगा। इसके अलावा क्विकशेफ वड़ोदरा में तीन सबसे बड़े एवं सबसे भव्य गरबा उत्सवों- द युनाईटेड वे ऑफ वड़ोदरा, लक्ष्मी विलास पैलेस हेरिटेज गरबा और आध्यशक्ति गरबा- के लिए फूड पार्टनर की भूमिका निभाएगा तथा अपने एक्सक्लुज़िव फूड स्टॉल्स भी लगाएगा। इन स्टॉल्स में आगंतुकों के लिए स्वादिष्ट व्यंजन उपलब्ध कराए जाएंगे।  

इस साझेदारी के माध्यम से क्विकशेफ वड़ोदरा के गरबा उत्सवों के दौरान आगंतुकों केे लिए अपना बेहतरीन मैन्यू पेश करेगा। इससे क्विकशेफ को ज़्यादा से ज़्यादा क्लाइंट्स के साथ जुड़ने और नए बाज़ारों में प्रवेश करने का अवसर मिलेगा, क्योंक यहां औसतन 20000 से 40000 आगंतुकों के आने की उम्मीद है। साथ ही राजकोट, अहमदाबाद और सूरत में रॉक एण्ड ढोल आयोजन के लिए टाइटल स्पॉन्सर की भूमिका निभाने से ब्राण्ड की पारदर्शिता एवं मौजूदगी बढ़ेगी।

रॉक एण्ड ढोल आयोजन के टाइटल स्पॉन्सर के रूप में क्विकशेफ पूरे गुजरात से बड़ी संख्या में लोगों को आकर्षित करेगा, जो अपने गुणवत्तापूर्ण एवं किफ़ायती भोजन के साथ पहले से उपभोक्ताओं का भरोसा जीत रहा है। क्विकशेफ भोजन के लिए भरोसेमंद एवं विश्वसनीय ब्राण्ड है जो वड़ोदरा में गरबा आयोजनों के लिए एकमात्र भोजन आपूर्तिकर्ता होगा। क्विकशेफ अपने व्यंजनों के फ्लेवर के साथ उपभोक्ताओं को खूब लुभाएगा।

इस साझेदारी पर बात करते हुए मिस शीतल भालेराव, चेयरपर्सन एवं एमडी, वार्डविज़र्ड फूड्स एण्ड बेवरेजेज़ ने कहा, ‘‘हम अपने क्लाइंट्स को बेहतरीन अनुभव प्रदान करना चाहते हैं और यह सुनिश्चित करना चाहते हैं हमारे व्यंजन उनकी पहली पसंद बन जाएं। गुजरातगरबा महोत्सव हमारे लिए उपभोक्ताओं के साथ जुड़ने का बेहतरीन माध्यम हैं। वड़ोदरा के आयोजन क्विकशेफ की मौजूदगी को सशक्त् बनाएंगे, साथ ही आगंतुकों को भी व्यंजनों के ढेरों विकल्प उपलब्ध कराएंगे। रेडियो मिर्ची द्वारा आयोजित रॉक एण्ड ढोल कार्यक्रम की टाइटल स्पॉन्सरशिप, क्विकशेफ को नए बाज़ारों में मजबूती से स्थापित होने में मदद करेगी। ब्राण्ड के बारे में जागरुकता बढ़ेगी। हमें विश्वास है कि गुजरात गरबा महोत्सव के साथ हमारी यह साझेदारी बेहद कामयाब होगी। अपने स्वादिष्ट भोजन को उपभोक्ताओं की पहली पसंद बनाने के लिए कंपनी अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का विस्तार कर रही है, साथ ही मार्केटिंग की दिशा में भी अपने प्रयासों को जारी रखे हुए है।’