खराब सड़क को लेकर लगाई जनहित याचिका, कोर्ट ने देखा मौका

प्रकाश चपलोत जैन 

www.daylife.page 

भीलवाड़ा। भीलवाड़ा से ग्राम पंचायत हलेड़, दांथल, जित्याखेड़ी, बतखों का खेड़ा, हासियास, सोलंकियों का खेड़ा, महेशपुरा, गेन्दलिया, ब्राहणों की जित्या तक के गांवों में आने जाने के रास्ते पर बड़े-बड़े गड्डें एवं खराब सड़क को ठीक करने की मांग एवं दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग को लेकर स्थाई लोक अदालत में एडवोकेट आजाद शर्मा द्वारा जनहित याचिका दाखिल की गई। 

जिस पर कार्यवाही करते हुए स्थाई लोक अदालत के अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा के निर्देश पर सदस्य डाॅ. सुमन त्रिवेदी व गोवर्धन सिंह कावाड़िया के नेतृत्व में मौका निरीक्षण किया एवं ग्रामीणों की समस्या  सुनी। इस दौरान सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता सहित कई ग्रामीण उपस्थित थें। ग्रामीणों ने बताया कि कुछ दिन पूर्व ही गड्ढों की वजह से दुर्घटना हुई जिसमें तीन लोगों की मृत्यु हो गई। वही रिद्धी सिद्धी,कृष्ण कुंज के बाहर जैन महिला के गड्ढे में गिरने से दोनों पैर फ्रैक्चर हो गये। इस दौरान ग्रामवासी लोकेन्द्र सिंह, जोगेन्द्र सिंह,कमलेश भारती,राजू प्रजापत,बालू आचार्य,महावीर शर्मा, महावीर सिंह,राजेश लांगर,सतु पादवा (जाट),ललित जोशी आदि उपस्थित थे।