मनोहरपुर में इन्जीनियर डे मनाया

अच्छे अधिकारियों का सम्मान जरूरी 

जाफ़र लोहानी

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। गरीब को गणेश मानकर काम करने वाले, कर्मचारियों के सुख दुःख के साथी, उपभोक्ताओं को राहत पहुचाने वाले, सदैव निगम को लाभ पहुचाने वाले, सादगीपूर्ण काम करने वाले, कर्तव्यनिष्ठ, परिश्रमी, ईमानदार जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड मनोहरपुर के सहायक अभियंता दीपक मिश्रा, मनोहरपुर के कनिष्ठ अभियंता राकेश कुमावत, चंदवाजी के कनिष्ठ अभियंता रणवीर सिंह यादव साहब व खोरा लाड़खानी की कनिष्ठ अभियंता सुश्री अपूर्वा शर्मा व इंजी. सुरेंद्र कुमार चोधरी को हैप्पी इंजीनियरिंग डे पर सम्मानित किया गया। 

जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड मनोहरपुर के सहायक अभियंता दीपक मिश्रा साहब ने स्वागत करने वालो मुकेश कुमार नटवाडीया व हेमपाल पोसवाल आदि का आभार व्यक्त करते हुए आपसी प्रेम स्नेह व भाईचारे को प्रगाढ़ करने की बात कही। 

इस अवसर पर जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड मनोहरपुर के कनिष्ठ अभियंता (एचटीएम) सुरेश कुमार पलसानिया, जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड मनोहरपुर के सहायक राजस्व अधिकारी कल्याण सहाय, कार्यालय अधीक्षक रामकिशन मीना, कर्मचारी नेता सुरेंद्र चोधरी, कर्मचारी नेता मोहन चोधरी, कर्मचारी नेता हेमपाल पोसवाल, कर्मचारी नेता मुकेश कुमार नटवाडिया, ऑल राजस्थान इलेक्ट्रिसिटी एंप्लाइज फेडरेशन के मीडिया प्रभारी अब्दुल अज़ीज़ लोहानी, चेतन सेन, सुश्री खुशबू देवतवाल, मीटर इंस्पेक्टर बदरी प्रसाद  गुर्जर, संतोष मेहरा, ओम प्रकाश गुर्जर, हरिशंकर शर्मा, पूरणमल कुमावत, जगदीश गुर्जर, महावीर चोहान, राम अवतार यादव, राकेश जाट, गिरधारी लाल यादव, गणेश राम रेगर, पप्पू राम गुर्जर, करमचंद रेगर, सुभाष गुर्जर, जय सिंह गुर्जर, मनोज सैनी, बालूराम बनकर, नरेंद्र यादव, नरेंद्र वर्मा, जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड खोरा लाड़खानी के कर्मचारियों में शिव प्रकाश बुनकर, नाथूराम गुर्जर, नरेंद्र कुमार योगी, रमेश चंद गुर्जर, पवन कुमार शर्मा, विनोद कुमार हल दुनिया, रामकरण यादव, कुलदीप सैनी, केसर लाल बुनकर, जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड चंदवाजी के प्रकाश चंद मोहनपुरिया, नानगराम गुर्जर,  मेवाराम गुर्जर, लक्ष्मी नारायण मौर्य, विनोद कुमार मीना, रोहिताश बुनकर, प्रह्लाद राय, सुरेश कुमार बुनकर, मोहित सिंह, पवन रजवानिया, प्रकाश सैनी, कम्प्यूटर कर्मी सुरेंद्र सैनी, रतन सैनी, एफ आर टी पार्टी के अमर सिंह, अशोक कुमार सैनी, राहुल कुमार, जीतू, हनीफ खान, विद्युत ग्रेड उप चोकी के ओम प्रकाश सैनी, पूर्व फ़ौजी जगदीश प्रसाद चोधरी, सुरेश सिंह (पावटा), ठेकेदार जयराम पायला, ठेकेदार अजय कुमार नटवाडिया, ठेकेदार विक्रम गुर्जर आदि लोगो ने बधाइयां दी हैं।