www.daylife.page
भीलवाड़ा। आकृति कला संस्थान एवं गुजरात स्टेट की एकल अकादमी के सहयोग से चल रही शालिन पटेल की एकल चित्र प्रदर्शनी ‘‘हारमनी’’ के तीसरे दिन शहर के कलाप्रेमी प्रदर्शनी का अवलोकन करने पहुंचेे संस्था सचिव कैलाश पालिया ने बताया कि ‘‘चॉरकोल’’ माध्यम में बनी कलाकृतियां दर्शकों के लिये आकर्षण का केन्द्र बनी हुई हैं। बुधवार को सत्यनारायण सोनी,गोवर्धन सिंह पंवार,अक्षी मेहता,कोमल आचार्य,के.जी. कदम सहित कई कलाप्रेमी अवलोकन करने पहुंचे। यह कला प्रदर्शनी 9 सितम्बर तक चलेगी।