कर्नल राज्यवर्धन ने शाहपुरा में किसान और व्यापारियों से किया संवाद

शाहपुरा कृषि उपज मण्डी परिसर में शौचालय की मांग पर शीघ्र निर्माण की घोषणा


www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे सेवा पखवाड़ा के तहत आज गुरूवार को भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने मनोहरपुर (शाहपुरा) में कृषि उपकरण निर्माताओं, गलीचा निर्माताओं एवं मिट्टी के बर्तन निर्माताओं का सम्मान कर संवाद किया। इससे पूर्व उन्होंने कृषि उपज मण्डी शाहपुरा में फल-सब्जी विक्रिता, किसान और व्यापारियों से मुलाकात कर किसानों के लिए केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से अवगत करवाया। इस दौरान मण्डी परिसर में शौचालय की मांग पर शीघ्र निर्माण की घोषणा की।

इस अवसर पर कर्नल राज्यवर्धन ने कहा आत्मनिर्भर का अर्थ है खुद को किसी और पर आश्रित ना करना। कौरोना महामारी के दौरान लॉकडाउन के लोगों को खाने, पीने, रहने और रोजगार सहित विभिन्न परेशानियों का सामना करना पड़ा। प्रधानमंत्री मोदी जी ने भारतवासियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 12 मई 2020 को आत्मनिर्भर भारत अभियान की घोषणा की। इस अभियान से वोकल फॉर लोकल को महत्व देते हुए रोजगार पर ध्यान दिया गया और इसके लिए 20 लाख करोड़ का राहत पैकेज घोषित किया गया। आत्मनिर्भर भारत अभियान से किसान, गरीब नागरिक, काश्तगार, प्रवासी मजदूर, कुटीर उद्योग में काम करने वाले नागरिक, लघु उद्योग, मध्यमवर्गीय उद्योग, मछुआरे, पशुपालक, संगठित क्षेत्र व असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले व्यक्तियों को लाभ मिल रहा है। मोदी जी के प्रयासों से आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार हो रहा है।

सेवा पखवाड़ा के तहत आज पंचायत समिति झोटवाड़ा में दिव्यांगजनों एवं बीपीएल वरिष्ठ नागरिकों को निःशुल्क सहायक अंग उपकरण उपलब्ध करवाने के लिए चिन्हीकरण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें दिव्यांगजनों एवं बीपीएल वरिष्ठ नागरिकों का परीक्षण किया। सभी को आवश्यकता अनुसार निःशुल्क सहायक अंग उपकरण प्रदान किए जाऐंगे।