पांच किमी.की यात्रा में शामिल हुए सैकड़ों भक्त
www.daylife.page
जयपुर। गोनेर रोड स्थित विधाणी गोपाल सागर आश्रम में छह दिवसीय विधाणी परिक्रमा महोत्सव में मंगलवार को संत मिथिला बिहारी के सान्निध्य में शोभायात्रा निकाली गई। ठाकुर जी की पूजा अर्चना के बाद यात्रा गोनेर लक्ष्मी जगदीश जी मंदिर से रवाना हुई। परिक्रमा में जुगल सरकार के स्वरूप की झांकी मुख्य आकर्षण रही। पांच किलोमीटर के मार्ग में हजारों ग्रामीण श्रद्धालु झांझ मंजीरे बजाते हुए नाचते गाते और रामधुनी करते नजर आए।
यह झांकियां रही खास ; परिक्रमा में राधाकृष्णजी, सीतारामजी, जुगल सरकार, भजनानानंद, चेतनानंद, मां साहिब बनारसी देवी की झांकी सहित करीब एक दर्जन से अधिक मनमोहक झांकिया शामिल रही। आरती कर शोभायात्रा का स्वागत किया गया। संयोजक लक्ष्मी निधि सरजू बिहारी ने बताया कि इससे पूर्व सुबह पाटोत्सव भी मनाया गया।