अंकिता मोहनपुरिया का जेईई एडवांस में चयन होने पर किया गया सम्मान

जाफ़र लोहानी

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। मनोहरपुर कस्बे स्थित श्रीकृष्ण विद्या मंदिर सीनियर सैकंडरी स्कूल मनोहरपुर में निदेशक डॉ. राजेंद्र यादव के मुख्य आतिथ्य, सचिव रामकिशन यादव की अध्यक्षता तथा प्रधानाचार्य मदन लाल यादव तथा प्रबंध निदेशक शेर सिंह यादव के विशिष्ट आतिथ्य में विद्यालय के विज्ञान वर्ग की छात्रा रही छात्रा अंकिता मोहनपुरिया का जेईई एडवांस में चयन होने पर विद्यालय परिवार की ओर से माला पहनाकर, गोल्ड मेडल तथा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। 

इस अवसर पर निदेशक डॉ. राजेंद्र यादव ने कहा कि अगर सच्ची मेहनत तथा लगन से परिश्रम किया जाए तो सफलता कदम चूमने के लिए मजबूर हो जाती है। सचिव रामकिशन यादव ने कहा कि लक्ष्य की प्राप्ति के लिए कठिन परिश्रम तथा आत्मानुशासन एवं अच्छे शैक्षिक वातावरण का होना   सफलता का पायदान है। प्रधानाचार्य ने कहा कि अगर विद्यार्थी लक्ष्य तय करके आगे बढ़ता है तो सफलता मिलने की संभावना 100% बढ़ जाती है। 

प्रबंध निदेशक ने कहा कि अगर विद्यार्थी अपने भविष्य की योजना तय करके समय पर अपनी रूचि, योग्यता और संसाधन का पूरा ध्यान रखता है तो उसे सफलता अवश्य मिलती है। मनोहरपुर के पूर्व सरपंच अर्जुन मोहनपुरिया ने सम्मान समारोह में संबोधित करते हुए कहा कि अंकिता शुरू से ही बहुत मेधावी रही है और स्वभाव से सज्जन रही है तथा देर रात तक अध्ययन करके उसने सफलता को अंजाम दिया है। छात्रा अंकिता मोहनपुरिया के पिताजी प्रकाश मोहनपुरिया विद्युत विभाग में लाइनमैन हैं और मां गृहिणी है। 

सम्मान समारोह में छात्रा अंकिता मोहनपुरिया ने उपस्थित सभी विद्यार्थियों को मोटिवेट करते हुए भविष्य में इसी प्रकार की सफलता प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया तथा स्थानीय विद्यालय की प्रशंसा करते हुए छात्रा ने कहा कि मेरी सफलता में इन्हीं गुरुजनों के आशीर्वाद और अध्यापन से चार चांद लगा है। इस विद्यालय में मेरे को नींव से उठाकर उच्च शिखर पर पहुंचाने का भरसक प्रयास किया है।