सांभर जिले के लिये क्षेत्र के लोग रखेंगे सामूहिक उपवास

विधानसभा क्षेत्र के जनप्रतिनिधयों व आम नागरिकों की हुई बैठक

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

सांभरझील (जयपुर)। सांभर उप जिला को जिला घोषित करवाने के लिये सात दशकों पुरानी मांग व क्षेत्र के लोगों का सपना साकार करवाने के लिये स्थानीय ब्राह्मण समाज की धर्मशाला में विधानसभा क्षेत्र के जनप्रतिनिधयों व आम नागरिकों की सभा का आयोजन कर इस विषय में आगामी रणनीति व रूपरेखा तैयार किये जाने के लिये विचार व सुझाव आमंत्रित किये गये। सांभर, फुलेरा व नरेना के जनप्रतिनिधयों के अलावा कुछ ग्राम पंचायतों से आये हुये सरपंचों ने भी इसमें सहभागिता निभाई। 

जिला संघर्ष समिति के युवा नेता व संयाेजक विवेक शर्मा की ओर से इस मुहिम को सफल बनाने के लिये की गयी अपील व इसे मजबूती प्रदान करने के लिये अब उनकी टीम में सांभर-फुलेरा-नरायना के राजनीतिक दलों से जुड़े नेताओं व आम नागरिकों की ओर से भी तेजी से लगातार समर्थन दिये जाने का एलान किया है। क्षेत्र के लोगों को आस जगी है कि इस बार संयोजक के नेतृृत्व में सांभर को जिला बनाने की जाे मुहिम शुरू की गयी है वह अब अपने परिणाम तक जाकर ही दम लेगी। 

संयोजक विवेक शर्मा की ओर से अनुभवी राजनेताओं व वर्ष 1952 से लेकर सांभर को जिला घोषित करवाने के लिये जिन जिन लोगों ने भी अपनी प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से सक्रिय भूमिका निभाई है उनकों इस प्लेटफार्म पर आकर इसमें समुचित मार्गदर्शन व नेतृत्व को मजबूती प्रदान किये जाने के लिये अपनी इच्छा जतायी है। इसी कड़ी में यह भी निर्णय लिया गया कि प्रदेश के मुखिया का ध्यान आकृष्ट करवाने व आमजन में जोश व जज्बा पैदा करने के लिये अब क्षेत्र के जनप्रतिनिधि 25 सितंबर रविवार को नया बस स्टेण्ड पर सामूहिक उपवास रखेंगे, अपने अपने इस्ट से प्रार्थना कर मुहिम को सफल बनाये जाने की भी कामना करेंगे। 

आगामी कार्यक्रम के तहत शीघ्र ही बुद्धिजीवियों का एक शिष्टमण्डल मुख्यमंत्री से मुलाकात करने के लिये उनसे समय लेगा तथा सांभर काे जिला घोषित करवाने के लिये अपना प्रबल पक्ष व दावेदारी रखेगा। इस अवसर पर सभा में नगरपालिका सांभर, फुलेरा, नारायना व ग्राम पंचायतों के सरपंचों सहित करीब 150 से अधिक जनप्रतिनिधयों व आम नागरिकों ने भाग लिया।