जाफ़र लोहानी
www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। पंचायत समिति शाहपुरा में आयोजित महिला बाल विकास कार्यालय में पोषण मेले का आयोजन हुआ जिसमें शाहपुरा बाल विकास परियोजना कार्यालय द्वारा पोषण माह योजना के अंतर्गत पोषण मेले का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम में ब्लॉक के सभी 8 परिक्षेत्र द्वारा व्यंजन प्रदर्शनी का आयोजन हुआ। आज का कार्यक्रम प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य श्रीमती सविता बेनीवाल के मुख्य आथित्य में आयोजित हुआ। अध्यक्षता प्रधान मंजू शर्मा ने की। विशिष्ट अतिथि एसडीएम मनमोहन मीणा, विकास अधिकारी रामचंद्र सैनी, ब्लॉक सीएमएचओ डॉ विनोद शर्मा, सीडीपीओ योगेश पलसानिया, नगर पालिका उपाध्यक्ष राजेंद्र सारण व महेंद्र शर्मा थे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सविता बेनीवाल ने कहा कि उचित पोषण से ही देश के नौनिहालों की सेहत की तस्वीर बदल सकती है। प्रत्येक अभिभावकों को अपने बच्चों के पोषण पूरा ध्यान देना चाहिए।बाल विकास परियोजना अधिकारी द्वारा 1 सितंबर से 30 सितंबर तक के होने वाले पोषण माह की जानकारी दी गई और सशक्त नारी, साक्षर बच्चा,स्वस्थ भारत के लक्ष्य थीम पर आधारित कार्यक्रम की जानकारी लेकर समीक्षा की गई।
सामुदायिक कार्यक्रम के तहत महिलाओं की प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य सविता बेनीवाल व प्रधान मंजू शर्मा द्वारा गोद भराई की गई। इस दौरान पंचायत समिति सदस्य ओम प्रकाश हरितवाल, पार्षद इंदराज पलसानिया, कृष्ण कुमार मीणा लालचंद गुरल्या, बिपिन बिहारी महिला पर्यवेक्षक व पूर्व प्राथमिक अध्यापक ,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व जनप्रतिनिधि मौजूद थे।