जाफ़र लोहानी की रिपोर्ट
www.daylife.page
मनोहरपुर। जिला पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण मनीष अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि संपत्ति संबंधी अपराधों एवं वाहन चोरी की रोकथाम हेतु अपराधियों की धरपकड़ हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र यादव व शिवकुमार भारद्वाज आरपीएस अधिकारी वृत जमवारामगढ़ के निर्देशन में उदय सिंह थानाधिकारी चंदवाजी के नेतृत्व में टीम गठित कर मोटरसाइकिल चोर गैंग का पर्दाफाश कर अभियुक्त राहुल गुर्जर को गिरफ्तार किया है तथा एक बाल अपचारिक को निरुद्ध कर चोरी की दो मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
थाना प्रभारी ने बताया कि दिनांक 3 सितंबर को रामजी लाल गुर्जर निवासी ढाणी धाम का तन आदर थाना प्रतापगढ़ जिला अलवर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि 1 सितंबर को शाम 10 बजे देवनारायण मंदिर देव का हरवाड़ा में परिक्रमा के दर्शन करने के लिए आया था।मैंने मेरी मोटरसाइकिल नंबर आरजे 02 ZS 8244 स्प्लेंडर प्लस को मंदिर के पास खड़ी की थी।
जिसको मेने परिक्रमा पूरी करके सुबह 6 बजे देखी तो नहीं मिली। मेरी मोटरसाइकिल को कोई अज्ञात व्यक्ति चुरा कर ले गया। इस प्रकार 3 सितंबर को जयपाल सिंह गुर्जर निवासी टोड़ी थाना मनोहरपुर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी दिनांक 1 सितंबर को दिन के 2 बजे ग्राम देव का हरवाड़ा में देव महाराज के मेले में आया था मेने मेरी मोटरसाइकिल नंबर आरजे 52 एस ए 1486 को देवा जी गुर्जर की ढाणी में खड़ी की थी तथा करीबन 20-25 मिनट बाद वापस आकर देखा तो मेरी मोटरसाइकिल नहीं मिली। थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात चोरों व मोटरसाइकिल की तलाश शुरू कर दी।दोनों ही प्रकरण में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आंसूचना संकलन कर गश्त के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों व मोटरसाइकिलो को चेक कर अभियुक्त राहुल पुत्र श्योबक्स जाति गुर्जर उम्र 18 साल 1 माह 8 दिन निवासी लखेर थाना चंदवाजी को गिरफ्तार कर एक बाल अपचारी को भी निरुद्ध किया है तथा देव महाराज के मेले में से चोरी हुई मोटरसाइकिल को बरामद किया है अभियुक्त राहुल गुर्जर से पूछताछ व अनुसंधान जारी है। जिनसे और कई मोटरसाइकिल चोरी की वारदात खुलने की संभावना है।