मोबाइल यूनियन का स्नेह मिलन समारोह हुआ

जाफ़र लोहानी

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। खोरालाड़खानी ग्राम के धवाली धाम में मोबाइल् यूनियन का स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। धवाली धाम (सिद्ध बाबा) में मोबाइल यूनियन अध्यक्ष ओम प्रकाश यादव की अध्यक्षता में सभी कंपनियों के डिस्ट्रीब्यूटर को सम्मानित किया गया।

यादव ने कहा कि आपसी प्रेम स्नेह व भाईचारा बनाए रखे और ग्राहकों को अच्छी सेवाए देते रहे। यह जानकारी रहिस खानजादा ने दी हैं!