www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। अमरसरवाटी क्षेत्र की प्रतिभाओं ने एमबीबीएस के लिए आयोजित नीट यूजी परीक्षा में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी परचम पहराया है। क्षेत्र में 30 से अधिक विद्यार्थियों का एमबीबीएस के लिए चयन होने की संभावना है। समाजसेवी ताराचंद चौधरी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने माला व साफा पहनाकर प्रतिभाओं की हौसला अफजाई की। इस अवसर पर समाजसेवी ताराचंद चौधरी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र से किसान ,मजदूर, श्रमिक शहीद आम परिवारों के बच्चों का नीट यूजी परीक्षा जैसी परीक्षाओं में अच्छे अंकों के साथ एमबीबीएस में अध्ययन के लिए चयन होना देश के लिए सुरक्षित भविष्य का संकेत है।
इस अवसर पर चौधरी ने बताया कि नायन गांव निवासी राकेश सैनी की 3988 , सचिन कलवानिया की 12058, सौरभ चौधरी की 18619, गोविंदपुरा बासडी के करण पलसानिया की 5680, राहुल पलसानिया की 3538, जितेंद्र बाजिया की 12616, गुलाबबाड़ी के अशोक दादरवाल की 4511, कालच्या की शिवानी गोस्वामी की 3739, पर मानपुरा की सुहानी यादव की 1273, हनुतपुरा के अंशुल खेदड़ की 7666, अभिनव अग्रवाल की 13647, शिवसिंहपुरा के अंकित चौधरी की 5348, बिलांदरपुर के विकास यादव की 23729, अंकित यादव की 14527, पल्लवी काकोडिया की 671, विक्रम रुडाका की 6055, प्रियंका बीच्छवालिया की 9000, विनोद यादव की 8897, प्रिंस यादव की 16184, मधु यादव की 19684, रामनरेश यादव की 20796, धवली के अनुज सैन की 21800, संजय शर्मा 20479, अभिषेक शर्मा की 16826, माजीपुरा के युवराज घोसल्या की 11734, मुरलीपुरा के गठाला 18080 वी रैंक आई है। क्षेत्र के कई विद्यार्थियों के नीट यूजी परीक्षा में सफल होने पर एमबीबीएस में प्रवेश मिलने की संभावना है।