लोहानी सहित कई लोग होंगे "जज़्बा ए इंसानियत" आवार्ड से सम्मानित

जाफ़र लोहानी

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। जयपुर राजस्थान कॉमर्स चैंबर भवन अजमेरी गेट पर एक हाथ मदद की ओर द्वारा द्वितीय प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा हैं। 

संस्थापक अब्दुल रज्जाक थोई ने बताया कि ईसमें बोर्ड परीक्षा 2022 मे कक्षा 10 व 12 वीं में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले प्रतिभाशाली छात्र - छात्राओं को सर्टिफिकेट, मोमेंटो व मैडल देकर हौसला अफजाई की जायेगी। 

संस्थापक अब्दुल रज्जाक थोई ने बताया की इस समारोह मे आपसी प्रेम स्नेह व भाईचारा बढ़ाने वाले, इंसानियत के लिए कार्य करने वाले व्यक्तियों को "जज़्बा ए इंसानियत" अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। इस समारोह मे 180 प्रतिभाओ का सम्मान किया जाएगा। 

मनोहरपुर के ईमानदार लोहानी का चुनाव करने पर कस्बे में खुशी की लहर दौड़ गई हैं कस्बे वासियों ने थोई साहब का तहेदिल से शुक्रिया अदा किया हैं।