ww.daylife.page
भीलवाड़ा। राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों के माध्यम से लोग धर्म, जाति, विचारधारा एवं आपसी मतभेदों से ऊपर उठकर खेल भावना के साथ खेलों के सफल आयोजन में भागीदारी निभा रहे है। इन खेलों में बच्चे, युवा और बुजुर्ग सभी हिस्सा ले रहे है। यह बात राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने सुवाणा ब्लॉक के आरजिया ग्राम में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक के ब्लॉक स्तरीय खेलों के उद्घाटन समारोह के दौरान कही।
कार्यक्रम में सुवाणा प्रधान श्रीमती फूल कंवर चुंडावत,उप प्रधान श्याम लाल गुर्जर, एसडीएम श्रीमती ओमप्रभा, एसडीएम श्रीमती अंशुल आमेरिया, पंचायत समिति सदस्य श्रीमती गायत्री कंवर, जिला खेल अधिकारी ओम प्रकाश गुर्जर, विकास अधिकारी संपत लाल गोदारा, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्रीमती साबिया बानू, आरजिया सरपंच श्रीमती पूर्णिमा कंवर, समाजसेवी हर्षवर्धन सिंह चावड़ा, पूर्व पंचायत समिति सदस्य श्रीमती मंजू कुमारी, प्रधानाचार्य गोपाल लाल गुर्जर सहित विभिन्न ग्राम पंचायतों के जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।