दिव्य भक्ति वंदन पुस्तक का हुआ विमोचन

प्रकाश चपलोत जैन 

www.daylife.page 

भीलवाड़ा। श्री शांति जैन महिला मडंल शांति भवन भोपालगंज के तत्वाधान में शांति भवन में चातुर्मासरत् डाॅ. समकित मुनि आदि ठाणा 03 के निर्देशन में दिव्य भक्ति वंदन पुस्तक का विमोचन किया गया। महिला मंडल की मंत्री सरिता पोखरणा ने बताया कि पुस्तक में मंगलाचरण, प्रार्थना, महावीर स्तुति, भजन, स्वागत गीत, संवत्सरी पर्व, पर्युषण महापर्व, संथारा भावना, तप की महिमा, विदाई गीत सहित कई अन्य विषयों पर जानकारी प्रकाशित की गई। पुस्तक की एक हजार प्रतिया छपवाई गई। 

कार्यक्रम के दौरान महिला मंडल की और से पत्रकार प्रकाश चपलोत जैन, निलेश काठेड़, सुनिल चपलोत, सुर्यप्रकाश संचेती, मनीष बंब इत्यादि का माला पहना अभिनंदन पत्र भेट कर सम्मान किया गया। इस दौरान मंडल की संरक्षिका इन्द्रा बाफना,पदमा् दरड़ा, अध्यक्षा स्नेहलता चोधरी, मंत्री सरिता पोखरना, जैन कांफ्रेस महिला शाखा की प्रांतीय अध्यक्षा नीता बाबेल, महामंत्री चंदा कोठारी, नेहा चैरडिया, नीतू चैरडिया, प्रमिला सुर्या, कमला चैधरी, बंसता डांगी, अरूणा पोखरणा, सुरेखा पीपाड़ा, प्रीति गुगलिया, अनीता डांगी, मंजू सिंघवी, सरित चण्डालिया, सिम्मी पोखरणा, हेमलता खेरड़ा, चेतना चपलोत, सुनीता पीपाड़ा, कनकावती चण्डालिया सहित कई महिलाए उपस्थित थी।