प्रकाश चपलोत जैन
www.daylife.page
भीलवाड़ा। श्री अमरापुर स्थान जयपुर के प्रेमप्रकाश मंडलाचार्य सतगुरू स्वामी टेऊराम महाराज के पंचम पीठाधीश्वर परमपूज्य सतगुरू स्वामी भगतप्रकाशजी महाराज अपनी संत मंडली के साथ 12 नवम्बर 2022 को सुबह भीलवाडा पधार रहे है, इनका भीलवाडा में 2 दिवसीय सत्संग कार्यक्रम 12 व 13 नवम्बर को प्रेमप्रकाश आश्रम स्थान- स्मृति वन के सामने रखा गया है ।
प्रेमप्रकाश सेवा मण्डली के परमानंद गुरनानी ने जानकारी देकर बताया कि पूज्य स्वामीजी सड़क मार्ग मन्दसौर से प्रातः 11 बजे भीलवाडा पहुंचेगें उनका यहां प्रेमप्रकाश सेवा मण्डली व सिन्धी समाज द्वारा जमना विहार चौराहे पर भव्य स्वागत-सत्कार किया जायेगा तथा भव्य शोभायात्रा के साथ कुमुद विहार 3 में प्रवास करेगें। दिनांक 12 व 13 नवम्बर दो दिवसीय दिव्य सत्संग प्रतिदिन सांयकाल 5 से 7.30 बजे तक करेगें तथा अपनी अमृतमयी वाणी से सत्संग की गंगा प्रवाहित कर श्रद्वालुओं को भक्ति से लाभान्वित करेगें ।