www.daylife.page
जयपुर। नगर निगम जयपुर हैरिटेज की महापौर श्रीमति मुनेश गुर्जर ने सुबह-सुबह सिविल लाईन जोन के वार्ड 40, 43 में अधिकारियों के साथ दौरा कर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया और जगह-जगह सफाई व्यवस्था को लेकर सफाई निरीक्षकों को आवश्यक दिशानिर्देश दिये।
महापौर ने उपायुक्त स्वास्थ को निर्देश दिये कि दीपावली पर शहर की सफाई व्यवस्था बेहत्तर करने के साथ डेंगू और मलेरिया से बचने केलिए गलियों में मच्छरों की रोकथाम हेतु फोगिंग कराने के निर्देश दिये। उन्होंने उपायुक्त स्वास्थ्य को डेंगू मलेरिया की बढ़ती स्थिति को देखते हुए फोगिंग कराने के लिए और टीमों का गठन करने के लिए निर्देश दिए। महापौर ने वार्डों की विभिन्न गलियों में घुमकर लोगों से सफाई व्यवस्था में सहयोग करने एवं मुख्य मार्गों में दुकानदारों, छोटे धंधों एवं थड़ी वालों को कचरा पात्र रखने के कड़े निर्देश दिये।
महापौर के दौरे के दौरान उपायुक्त स्वास्थ आशीष कुमार, जोन उपायुक्त श्रीमति कनक जैन, अधीशाषी अभियंता दिनेश गुप्ता, वार्ड पार्षद श्रीमती रश्मि गुजराती मुख्य स्वास्थ निरीक्षक, स्वास्थ निरीक्षक, ओ.एस.डी. उम्मेद सिंह गुर्जर आदि उपस्थित थे।