सामूहिक विवाह सम्मेलन
www.daylife.page
जयपुर। ऑल राजस्थान जमात-ए-सलमानी, राजस्थान सलमानी यूथ कमेटी, जयपुर की जानिब से तीसरा सामूहिक विवाह सम्मेलन ग्राण्ड वैली गार्डन, दिल्ली बायपास, नटाटा रोड़, जयपुर में आयोजित किया गया। जिसमें 42 युवक युवतियों का सामुहिक विवाह हुआ। अध्यक्ष सत्तार भाई जोहरी ने बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आदर्श नगर विधायक रफीक खान, अश्क अली टांक, किशनपोल क्षेत्र के विधायक अमीन कागजी, महेन्द्र सिंह गहलोत, पूर्व पार्षद जाकिर खान, जाहिदा शबनम राज्य महिला सदन अध्यक्ष थे। जाकिर खान ने बताया कि मुख्यमंत्री से मांग की गयी है कि इन गरीब बच्चियों के विवाह के लिए कलेक्टर कोटे से राशि दिलवाने के आदेश दिये जावे। कई वर्षों से कार्य समिति द्वारा किया जा रहा है। जयपुर शहर में इनकी संख्या लगभग 10 हजार है एवं राजस्थान मे लाखों लोग निवास करते है।