www.daylife.page
भीलवाड़ा। हनुमान टेकरी स्थित काठियाबाबा आश्रम परिसर में श्री टेकरी जी के हनुमानजी भागवत कथा समिति के तत्वावधान में धर्मरत्न शांतिदूत पं. श्री देवकीनंदनजी ठाकुर के मुखारबिंद से 5 से 11 अक्टूबर तक प्रतिदिन दोपहर 1 से शाम 5 बजे तक श्रीमद् भागवत कथा के भव्य आयोजन किया जायेगा। महंत बनवारीशरण काठियाबाबा के सानिध्य में होने वाले इस आयोजन के बारे में रविवार को आयोजन समिति की ओर से आयोजित पत्रकारवार्ता में काठियाबाबा ने बताया कि पहली बार भीलवाड़ा आ रहे धर्मरत्न शांतिदूत श्री देवकीनंदनजी ठाकुर के मुखारबिंद से हजारों भक्तगण श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण कर सकेंगे।
कथा आयोजन समिति के अध्यक्ष राघेश्याम चेचाणी ने बताया कि 5 अक्टूबर को सुबह 11 बजे दादीधाम से कथा स्थल हनुमान टेकरी काठियाबाबा आश्रम तक विशाल शोभायात्रा निकाली जायेगी। समिति के महासचिव राजेंद्र कचोलिया ने बताया कि शोभायात्रा में जादूगर आंचल भी शामिल होंगी। जो आंखों पर पट्टी बांधकर बाइक चलाएगी। आयोजन समिति के संयोजक श्याम सुंदर नौलखा ने बताया कि कथा स्थल पर विधि विधान के साथ धर्म ध्वजा की स्थापना 26 सितम्बर को कर दी गई। आयोजन समिति के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता पीले चावल बांट कर भी लोगों को कथा श्रवण के लिए आमंत्रित कर रहे है। पत्रकार वार्ता में महंत गोपालदास काठियाबाबा झांसी,महंत राधारमण शरण काठियाबाबा गोवर्धन,महंत सालिगराम शरण काठियाबाबा सुमेरिधाम भोपाल का भी सानिध्य मिला।