जाफ़र लोहानी
www.daylife.page
मनोहरपुर। कस्बे स्थित श्री कृष्ण विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल मनोहरपुर में विशाल श्री श्याम जागरण का आयोजन हुआ जिसमें प्रसिद्ध कलाकारों ने मनमोहक भजनों की प्रस्तुतियां दी।
आयोजक रामकरण बाड़ीगर ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान दिल्ली से आए प्रसिद्ध भजन गायक लक्ष्मण ने नैना नीचा कर ल ....., भर दे रे श्याम झोली...., इंद्राज गोयल ने आओ जी भोग लगाओ....., बड़ा सजाया दरबार, कीर्तन की है रात बाबा आज थाने आनो है...., मोहन शर्मा ने प्यारो प्यारो लागे श्याम होली में उड़े रंग श्याम के संग, पिंटू बिदारा वाले सहित अन्य कलाकारों ने भी मनमोहक भजनों की प्रस्तुतियां दी, जिस से श्रोताओं का मन मोह लिया कार्यक्रम के दौरान मनोहर लाल द्वारा श्याम बाबा की रंग बिरंगी लाइटों का फूल मालाओं से अलौकिक झांकी सजाई गई कार्यक्रम में भाग लेने वाले लोगों को प्रतीक चिन्ह एवं दुपट्टा भेंट कर सम्मान किया गया।
इस अवसर पर डॉ. राजेंद्र यादव , रामकिशन यादव, महेश कोटड़ी वाले, कैलाश चंद यादव, कमलेश यादव, बनवारी खतोदिया, बंशीधर बाड़ीगर, जगदीश बाड़ीगर, सरदार मल, मदन लाल यादव, गोवर्धन यादव, विकास यादव, सर्वेश शुक्ला, विक्रम यादव, प्रकाश सिंह शेखावत, रोहित शर्मा, ममता शर्मा, राजकुमारी शर्मा, सोनिया मालाकार, योगेश सैनी, उमेश लाटा, दानाराम बुनकर, धर्मसिंह सहित सैकड़ों श्रोतागण मौजूद थे!