श्री महेश बचत एवं साख समिति के गरबा डाडिया रास में दी विशेष प्रस्तुतिंया

प्रकाश चपलोत जैन 

www.daylife.page 

भीलवाड़ा। श्री महेश बचत एवं साख समिति द्वारा गरबा डाडिया रास 2022 संयोजक शांतीलाल डाड व अध्यक्ष हरीश पोरवाल के नेतृत्व में रामेश्वरम में आयोजित चार दिवसिय गरबा डाडिया रास के प्रथम दिन कार्यक्रम की शुरुआत समिति के बच्चो द्वारा दी गई विशेष प्रस्तुतिया ये की गई। इस दौरान बच्चो द्वारा दी गई एक से बढ़कर एक गरबा रास प्रस्तुतियों ने रंग जमाया। 

महिला अध्यक्ष सुधा चांडक ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत अतिथि श्रीनगर माहेश्वरी सभा अध्यक्ष केदार जागेटिया, श्रीमहेश सेवा समिति अध्यक्ष ओम नरानीवाल, राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य व समाजसेवी अशोक बाहेती, पूर्व अध्यक्ष रामेश्वरम भैरूलाल काबरा, पूर्वमंत्री श्रीनगर माहेश्वरी सभा केदार गगरानी, समाजसेवी सत्यनारायण डाड, श्री महेश प्रगति संस्थान मंत्री सुशील मरोठिया, समाजसेवी मनोज झंवर, सुभाष बाहेती ने दीप प्रज्ज्वलन कर की। मंत्री नारायण लाहोटी ने बताया कि श्री महेश बचत एवं साख समिति द्वारा विगत कई वर्षों से नवरात्रि पर्व पर गरबा रास का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें संदीप लढ़ा, जगदीश इनाणी, महिला मंत्री अमीता मुन्दडा, चेतना जागेटिया का विशेष सहयोग रहता है। अंत में सभी प्रतिभागी बच्चों पारितोषिक प्रदान किये गए।