शैलेष माथुर की रिपोर्ट
www.daylife.page
सांभरझील (जयपुर)। एलआईसी अभिकर्ताओं ने अपनी प्रमुख मांगों को लेकर सांभर नीम रोड स्थित कार्यालय के बाहर काली पट्टी बांध हड़ताल रखी। प्रमुख मांगों में पॉलिसी धारक को कम ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध करवाने, पॉलिसी में मिलने वाले बोनस की राशि मैं बढ़ोतरी करने, विलंब शुल्क में लगने वाले ब्याज को कम करने , अभिकर्ताओं की ग्रेच्युटी बढ़ाने, टर्म इंश्योरेंस को बढ़ाने आदि को लेकर क्षेत्र के अभिकर्ताओं ने उपरोक्त मांगों के लिए हड़ताल रख पुरजोर तरीके से आवाज उठाई।
इसी संदर्भ में मांगे नहीं माने जाने पर आगामी 11 से 14 अक्टूबर तक फिश धरना दिए जाने की सार्वजनिक घोषणा की गई तत्पश्चात 31 अक्टूबर को जयपुर डिवीजन कार्यालय का घेराव किए जाने के लिए मन बनाया। इस मौके पर अभिकर्ता पदाधिकारियों में धर्मेंद्र कुमार, भंवरलाल कुमावत, मनीष सूंठवाल, किशन ऑलोरिया, खेमराज कुमावत, हनुमान सिंह, अमर चंद कुमावत, गणपतलाल, वेद प्रकाश, अनिल शर्मा, बृज मोहन कुमावत, कमलेश सैनी, नानकराम, रामस्वरूप, पुखराज, सत्यनारायण, रूडमल गुर्जर, सांवरमल जोशी विजेंद्र कुमार, राजेश आटोलिया, मांगीलाल कुमावत, कालूराम कुमावत की उपस्थिति रही।