ग्रेटर महापौर की अध्यक्षता में जयपुर शहर के व्यापारियों के साथ बैठक

www.daylife.page 

जयपुर। ग्रेटर निगम महापौर श्रीमती शील धाभाई की अध्यक्षता में बुधवार को निगम काॅन्फ्रेंस हाॅल में दीपावली महोत्सव पर जयपुर शहर की साफ सफाई, सजावट एवं पर्यटन को लेकर जयपुर शहर के व्यापारियों के साथ बैठक हुई।

महापौर श्रीमती शील धाभाई ने कहा कि जयपुर शहर पूरे विश्व में गुलाबी नगरी के नाम से अपनी अलग पहचान रखता है। जिसको साफ, सुन्दर एवं आकर्षक बनाये रखने का कार्य निगम, व्यापारियों एवं आमजन के सहयोग से संभव है। उन्होने कहा कि निगम लगातार जयपुर शहर को सुन्दर एवं स्वच्छ बनाये रखने का कार्य कर रहा है, इस कार्य में व्यापारियों के सहयोग की निरंतर आवश्यकता है जिसे आप बनाये रखें। उन्होने कहा कि इस बार की दीपावली पर शहर की लाईटिंग में आजादी के 75वां अमृत महोत्सव की थीम की झलक प्रलक्षित हो इस प्रकार की लाईटिंग की जाये। उन्होने कहा कि इस बार दीपावली पर शहर में सर्वश्रेष्ठ लाईटिंग करने वाले को मेयर अवार्ड दिया जायेगा, जो जयपुर स्थापना दिवस पर दिया जायेगा।

श्रीमती धाभाई ने बैठक में व्यापारियों से जयपुर शहर को और अधिक सुन्दर, स्वच्छ एवं पर्यटन की दिशा में अग्रनीय बनाने के लिये सुझाव मांगे। साथ ही उन्होने व्यापारियों से आवहान किया कि आप स्वयं अपनी दुकान के सामने अतिक्रमण न करें एवं जो अतिक्रमण करता है उसे हटाने में निगम का सहयोग करें। उन्होने प्रत्येक व्यापार मंडल से उनकी समस्याएं सुनी एवं उनके त्वरित समाधान के आष्वस्त किया।