राजस्व मंत्री ने किया ‘‘मेवाड़ मंगरा मैराथन’’ का शुभारंभ
प्रकाश चपलोत जैन
www.daylife.page
भीलवाड़ा। प्रदेश के राजस्व मंत्री रामलाल जाट शुक्रवार को करेड़ा तहसील के बेमाली चैराहा पहुंचे, जहां राजस्व मंत्री ने हरी झण्डी दिखाकर ‘‘मेवाड़ मंगरा मैराथन’’ का शुभारंभ किया। उन्होंने युवाओ के साथ दौड़ लगाकर उनका हौसला बढ़ाया। जाट ने मैराथन के पश्चात प्रतिभागियों को पारितोषिक देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ‘‘खेलेगा राजस्थान जीतेगा राजस्थान’’ की मंशा के अनुरूप राजीव गांधी ग्रामीण आलंपिक खेलों का सफल आयोजन राजस्थान में किया गया। ग्रामीण ओलंपिक खेलों के माध्यम से आमजन में खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ी है। इन खेलों में बच्चे, जवान और वृद्ध सभी उम्र के लोगों ने भाग लिया। स्वस्थ शरीर व स्वस्थ मस्तिष्क के लिए दिनचर्या में खेलों को हिस्सा बनाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि जब लोग स्वस्थ होंगे तभी मजबूत भारत का निर्माण होगा।
उन्होंने मैराथन में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाया और कहा कि ऐसे खेलकूद आयोजनों के माध्यम से प्रतिभाओं का विकास होगा और खिलाड़ी आगे बढ़ेंगे। इन प्रतियोगिताओं द्वारा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ‘‘हिट राजस्थान-फिट राजस्थान’’ व ‘‘निरोगी राजस्थान’’ की संकल्पना पूर्ण होगी। उन्होंने सभी को दीपावली पर्व की शुभकामनाएं भी दी।
इस मौके पर उपखण्ड अधिकारी महिपाल सिह, विकास अधिकारी त्रिलोकराम दैया, आयोजन कमेटी के अध्यक्ष राजु तेली, राजस्थानी फिल्म अभिनेता राज जाँगिड, ग्रेनाइट एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद तिवाड़ी, सचिव ईश्वर गुर्जर, संयोजक प्रमोद तिवाड़ी सहित जनप्रतिनिधि व अन्य मौजूद थे।